T20 WC 2021 Ind vs Pak: Virat Kohli records vs Pakistan in T20 International | वनइंडिया हिंदी

2021-10-19 2,417




The T20 World Cup 2021 battle has started, many great matches have been seen in the early days, but everyone is busy with the match to be held on October 24, India has to play the first match against Pakistan, both India and Pakistan have He has shown a great game in his respective practice match, Virat Kohli's bat did not play in the first practice match but during the IPL, Kohli showed great form and in the match against Pakistan, all eyes will be on captain Virat Kohli. Pakistan Virat Kohli's performance in T20 International matches against.



टी20 वर्ल्ड कप 2021 महासंग्राम शुरु हो चुका है, शुरुआती दिनों में ही कई शानदार मुकाबले देखने को मिले है, लेकिन सबकी 24 अक्टूबर को होने वाले मैच पर लगी हुई है, भारत को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही अपने-अपने अभ्यास मैच में शानदार खेल दिखाया है, विराट कोहली का बल्ला पहले अभ्यास मैच में नहीं चला लेकिन आईपीएल के दौरान कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाया था और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कप्तान विराट कोहली पर सबकी नजरें टिकी होगी।पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन जबरजस्त रहा है।

#T20WC2021 #IndvsPak #ViratKohli